Wednesday, 17 April 2019
Saturday, 26 January 2019
आज मेरे जन्म-दिन (27th जनवरी"19) पर श्री/डा.अमिताभ बच्चन सर के द्वारा मुझे जन्म-दिन की शुभकामनाएं मिली.ये मेरी जिंदगी का सबसे अनमोल तोहफा है.जिसे मैं कभी भी भुला नहीं सकता.
ये सर का मेरे प्रति प्यार एवं स्नेह ही है कि इतनी व्यस्तता के बावजूद भी उन्होनें अपना कीमती वक्त मुझे अपनी शुभकामनाओं से दिया.
इसके लिये मैं उनका आजीवन आभारी रहूंगा.
******************************************
ये सर का मेरे प्रति प्यार एवं स्नेह ही है कि इतनी व्यस्तता के बावजूद भी उन्होनें अपना कीमती वक्त मुझे अपनी शुभकामनाओं से दिया.
इसके लिये मैं उनका आजीवन आभारी रहूंगा.
******************************************
Subscribe to:
Posts (Atom)